डुअल अपर्चर स्लो मोशन वीडियो विकल्प, डॉल्बी एटमस सराउंड साउंड और एआर इमोजी जैसी सुविधाओं से लैस इस फोन का मुकाबला बाजार में एपल के आईफोन एक्स और गूगल के पिक्सल 2 सीरीज से होगा। गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस के 64 जीबी संस्करण की कीमत क्रमश: 57,900 रुपए और 64,900 रुपए होगी जबकि 256 जीबी मॉडल की कीमत क्रमश: 65,900 रुपए और 72,900 रुपए होगी।