फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन फोन एंड्राइड 11 बेस्ड आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। Samsung Galaxy M42 के रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा, वहीं फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा सेटअप होगा। स्टोरेज के मामले में यह काफी दमदार फोन है। इसमें 128GB का इन-बिल्ट स्टोरेज मिलेगा।
Samsung Galaxy M42 5G के मुकाबले की बात करें तो Realme GT 5G जैसे फोन से इसका मुकाबला हो सकती है। मोटोरोला, शाओमी और वीवो जैसी कंपनियां भी अपने शानदार 5जी फोन लॉन्च कर रही हैं। Samsung Galaxy M42 5G में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।