सैमसंग ने लांच किया पहला सेल्फी फोन गैलेक्सी ग्रांड प्राइम

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (13:45 IST)
सैमसंग ने अपना पहला सेल्फी स्मार्ट फोन गैलेक्सी ग्रांड प्राइम लांच किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस फोन में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है और इस कैमरे में 85 डिग्री वाइड एंगल लैंस लगा हुआ है, जिससे दूसरे स्मार्ट फोन्स के फ्रंट कैमरे की अपेक्षा बेहतर फोटो ले सकते हैं। इससे एरिया भी बेहतर कवर होगा।  
अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...
इस फोन की कीमत 15 599 रुपए है। फोन में 5 इंच की डिस्प्ले 960x540 पिक्सल रिज्योल्यूशन के साथ है। इस फोन में 1.2 गीगाहर्टज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम। 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इमसें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ लगा हुआ है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 जी, 3जी वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रोयूएसबी 2.0 है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है जिसमें सैमसंग का दावा है कि इसकी लाइफ लांग है। एंड्राइड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें