Samsung का बड़ा धमाका, Galaxy A-series में 10000 से कम कीमत में 2 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी

बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (17:13 IST)
Samsung Galaxy A-series : Samsung के लिए  Galaxy A-series टॉप सेलिंग सीरीज रही है। पिछले कुछ वर्षों में  Galaxy Galaxy A-series smartphones हॉटेस्ट एंड्राइड फोन रहे हैं। अब टेक मीडिया में खबरें हैं कि Samsung अपने Galaxy A-series पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रहा है। खबरों की मानें तो  Galaxy A-series में आने वाले हफ्तों में 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।

बड़ी बात यह कि इस स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार के अंदर हो सकती है। खबरों के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स में RAM Plus feature होगा, जो  s8GB RAM तक सपोर्ट करेगा।
ALSO READ: Samsung Galaxy M13 : सिर्फ 9,699 रुपए में मिलेगा 14 हजार का स्मार्टफोन, Techno Spark 9 और Lava Blaze NXT पर धमाकेदार ऑफर्स
इन स्मार्टफोन्स में 5000mAh की battery दी जा सकती है।  Galaxy A series भारत में काफी लोकप्रिय सीरीज रही है। खासकर युवाओं में कीमत को लेकर।

अक्टूबर में Samsung ने Galaxy A04s को 90Hz refresh rate and 5000mAh battery के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था। कंपनी अब Galaxy A-series में सस्ते स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी