सैमसंग ने लांच किया सस्ता इंटरनेट फोन

सोमवार, 17 अगस्त 2015 (10:31 IST)
सैमसंग ने अपना नया फ़ीचर फोन मेट्रो बी350ई लांच किया है। इस फोन की कीमत 2,650 रुपए है। हैंडसेट कंपनी के इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। इस लॉन्च के जरिए कंपनी ने लगातार स्मार्टफोन पेश करने के क्रम को तोड़ा है। इस बार कंपनी ने एंट्री लेवल डिवाइस पेश किया है।
सैमसंग मैट्रो बी350ई  एक डुअल-सिम सपोर्ट फोन है। यह फिज़िकल की बोर्ड वाला एक कैंडीबार फोन है। डिवाइस में 2.4 इंच का QVGA  डिस्प्ले है। यह 32 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स...
 
 

फोन का डाइमेंशन 117.5x51.3x11.9mm है और यह GRPS/ EDGE व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। डिवाइस में इसके लिए सपोर्ट मौजूद है और आप 16 जीबी तक का कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। मेट्रो बी350ई फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में टॉर्च, एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो और इंटरनेट ब्राउज़र फ़ीचर मौजूद हैं। 1200 एमएएच की बैटरी के लिए डिवाइस में पावर सेविंग मोड भी दिया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें