Samsung का ऐलान- अब लांच नहीं करेगी सस्ते Feature Phones, जानिए क्या है वजह

गुरुवार, 26 मई 2022 (18:12 IST)
Samsung फीचर फोन बाजार से बाहर होने की योजना बना रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी का फोकस 15000 से ज्यादा कीमतों वाले स्मार्टफोन पर है। 
 
फीचर फोन (Feature Phone) का अंतिम बैच इस दिसंबर में Samsung के भागीदार Dixon द्वारा निर्मित किया जाएगा। 
 
इसके बाद माना जाता है कि कंपनी ज्यादातर 15,000 रुपए से ऊपर के स्मार्टफोन लॉन्च करने पर ध्यान केंद्रित करने वाली है।
 
सैमसंग द्वारा फीचर फोन मार्केट छोड़े जाने के इस फैसले को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी अपने संसाधन और वक्त को लो बजट डिवाईसेज पर खर्च नहीं करना चाहती है।
 
Samsung feature phone भारत में बेशक बहुत अधिक संख्या में बिकते हों लेकिन इनसे होने वाला लाभ काफी कम रहता है। यही कारण है कि सैमसंग अब इस सेगमेंट को बंद करने की योजना बना रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी