माइक्रोमैक्स का नया डूडल, फोन में फेबलेट का मजा

गुरुवार, 28 मई 2015 (10:08 IST)
माइक्रोमैक्स ने नया बजट स्मार्टफोन लांच किया है। इस फोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे माइक्रोमैक्स केनवास डूडल4 नाम से उतारा है।

इस स्मार्टफोन की कीमत 9199 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दी गई 6 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन है। इसके चलते यह फोन एक फैबलेट की तरह लगता है। इसके अलावा इस फोन में पावरफुल कैमरे और प्रोसेसर दिए गए हैं।
अगले पन्ने पर, फोन के खास फीचर्स...
 

फोन में 6 इंच की आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन लगी हुई है। 1.3 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर। 1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मेमोरी। 8 एमपी मैन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ। 2 एमपी फ्रंट कैमरा। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम। डयूल सिम सपोर्ट। वाय-फाय, ब्लूटूट, जीपीएस और 3जी कनेक्टिविटी। 3000 एमएएच बैटरी इस फोन में दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें