सोनी ने उतारा 13 290 कीमत वाला Sony Xperia E4g

सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (10:57 IST)
सोनी ने Sony Xperia E4g को भारत में लॉन्च कर दिया है। सोनी का यह शानदार डुअल सिम फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी ने बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसे प्रदर्शित किया था।
 

बेहरतीन ‍फीचर्स : इस फोन में 4.7 इंच का फुल HD क्वालिटी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1GB रैम के साथ 1.5 गीगाहर्ट्‍ज (MediaTek MT6732 chipset) क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अगले पेज पर, कैमरा और कीमत...

बेहतरीन कैमरा : फोन में एलईडी  फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा से HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इसमें 4x डिजिटल जूम, ऑटो स्क्रीन रिकग्निशन और इमेज स्टैबलाइजर दिया गया है।

इस फोन की कीमत 13,290 रुपए है। फोन में 2300 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक फोन 2G पर 12 घंटे 10 मिनट का और 3G पर 12 घंटे 49 मिनट का टॉकटाइम देती है।

यह 696 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है। कनेक्टिविटी में फोन 4G/LTE को सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ और Wi-Fi का ऑप्शन भी मौजूद हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें