प्रथमेश व्यास
Tecno कम बजट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाता है। हाल ही में इस कंपनी ने अपनी बेहद लोकप्रिय Spark सीरीज के अंतर्गत ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन Tecno Spark 9 लॉन्च किया है। 8 हजार से भी कम में मिल रहे इस फोन ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है। आइए जानते हैं इस फोन के Features के बारे में ....
Tecno Spark 9 के Features संक्षेप में:
डिस्प्ले - 6.6 इंच IPS LED, 90hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर - MediaTek Helio G37
प्राइस - 7,407
Tecno Spark 9 Full Review और Specifications:
Tecno Spark 9 भारत में 11GB की RAM के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन बनेगा। ये फोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ आता है, जो गेमिंग के लिए बढ़िया माना जाता है। फोन के साथ 6.6 इंच की बड़ी IPS LED डिस्प्ले दी गई है। Tecno ने इस बार अन्य स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए 5000 mAH की बैटरी देने का फैसला किया है। हालांकि बजट को ध्यान में रखते हुए फास्ट चार्जिंग का फीचर नहीं दिया गया है।
फोन के पीछे की ओर टॉप-लेफ्ट कार्नर में कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका डिजाइन ग्रेडिएंट लुक देता है और दूर से ही चमकता हुआ दिखाई देता है। इसका फ्रंट कैमरा नाईट शॉट्स क्लिक करने में थोड़ा कमजोर पड़ सकता है। इस फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है।
Amazon पर इस फोन की सेल 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। ये फोन ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 7,407 रुपए रखी गई है और वर्तमान में इस प्राइस रेंज में ये सबसे अच्छा फोन कहा जा सकता है।