कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 8MP सिंगल लैंड रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP सेल्फी शूटर है। स्मार्टफनो में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज में पूरे दिन आपका साथ देगी।
Electronic Compass for GPS accuracy, Face Wake, EasyShare, iManager जैसे कई ऐप्स स्मार्टफोन में दिए गए हैं।