इस फीचर को अभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर सकती है। इस फीचर की जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस से मिली। आप इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर में आप किसी चैट या ग्रुप चैट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते हैं।
पिन के साथ-साथ आपको डिलीट, म्यूट और आर्काइव का विकल्प भी मिलता है। किसी चैट पर पिन करने के लिए आप उसे देर तक दबाएं और फिर टॉप बार में नजर आ रहे पिन निशान का चुनाव करें। एक बार आप जिस यूजर को पिन कर देंगे, अन्य सभी चैट या ग्रुप उस पिन चैट के बाद ही नजर आएंगे। बता दें कि आप केवल तीन चैट को ही पिन कर सकते हैं।