Xiaomi ने पहली बार जुलाई 2024 में इन मॉडल नंबरों को देखा था। लेकिन उस समय उन्हें शेयर नहीं था क्योंकि ये साफ नहीं था। 2018 में Xiaomi ने मॉडल नंबर U1 के साथ ट्राइफोल्ड Mix स्मार्टफोन का एक प्रोटोटाइप पेश किया था। इसमें SDM845845 चिप का इस्तेमाल किया गया था और इसमें कोई बटन नहीं था। Zhuque डिजाइन इस पहले प्रोटोटाइप के जैसा हो सकता है।