Redmi Go में दो वैरिएंट मिलते हैं जिसमें 1GB+8GB इंटरनल स्टोरेज और 1GB+16 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट। वैसे mi.com वेबसाइट के मुताबिक फोन की कीमत 5,999 है, लेकिन अब इस पर 3000 रुपए तक का धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। Redmi Go 1GB+8GB की कीमत 2,999 रुपए (ब्लैक कलर)। Redmi Go 1GB+8GB की (ब्लू कलर) कीमत 4,299 रुपए है।
फीचर्स की बात करें तो यह एक बेसिक स्मार्टफोन है। इस फोन का डिजाइन साधारण है। फोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया है। परफार्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी लगी है।
यह फोन Android Oreo (Go edition) पर काम करता है। इसमें ड्यूल डिम का सपोर्ट मिलता है.फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो कि फ़्लैश लाइट के साथ है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi Go का मुकाबला Samsung Galaxy J2 Core से होगा। इस फोन की कीमत 6,299 रुपए है। इसमें ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स ऑप्शन मिलते हैं। इस फोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है।