खुशखबर, श्याओमी के इस शानदार फोन के घटे दाम

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (10:24 IST)
चाइना की फोन निमार्ता कंपनी श्याओमी ने अपने स्मार्ट फोन Mi 4 की कीमतें घटा दी हैं। कंपनी ने फोन की बिक्री बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। इसकी कीमत में 2000 रुपए की कमी की गई है।

नई कीमत के मुताबिक 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए होगी और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 21999 रुपए  होगी। पहले 16जीबी वाले की कीमत थी 19999 रुपए  और 64जीबी वाले की कीमत थी 23999 रुपए।
अगले पन्ने पर, शानदार फीचर्स वाला फोन...

श्याओमी के इस फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा है और इसकी रैम 3 जीबी की है। Mi 4 में 16जीबी और 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के वर्जन आते हैं। फोन में 5 इंच का फुल HD डिस्पले (1080x1920 pixels) है। 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 3080mAh की Li-ion बैटरी लगी है।
 

कंपनी का दावा है Mi 4 की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसके साथ ही, इसमें क्विक चार्जिंग का फीचर भी है जिसके जरिए एक घंटे में यह करीब 60 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें