श्याओमी को कोर्ट से राहत, बेच सकेगी फोन

मंगलवार, 16 दिसंबर 2014 (16:10 IST)
नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी को राहत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने क्वालकॉम चिपसेट आधारित स्मार्टफोन को अगले माह 8 जनवरी तक बेचने और आयात करने की इजाजत दे दी है।
  
बुधवार को कोर्ट ने चाइनीज़ हैंडसेट कंपनी श्याओमी के स्मार्टफोन की भारत में बिक्री, ब्राडिंग और मैनिफैक्चरिंग पर रोक लगा दी थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐसा एरिक्सन इंडिया के कथित तौर पर स्टैंडर्ड स्पेशल पेटेंट (SEPs) के उल्लंघन के कारण श्याओमी के खिलाफ एक पक्ष (एरिक्सन) की दलील सुनते हुए आदेश दिया था। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें