सिर्फ 7 हजार में 25 हजार का फोन!

शुक्रवार, 15 मई 2015 (16:18 IST)
योटाफोन अपने फोन को 24,999 रुपए में लांच किया था, लेकिन अब यह स्मार्टफोन करीब 6,999 रुपए में मिल रहा है।  इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिस्प्ले है।

योटाफोन में दो डिस्प्ले की सुविधा हैं, एक आगे की तरफ और  दूसरा पीछे की तरफ। यह पहली बार नहीं है जब योटाफोन की कीमत में कटौती की गई है। पहले इसकी कीमत  24,999 से घटाकर 17,999 रुपए, दूसरी बार 12,999 रुपए, तीसरी बार 8,999 और अब चौथी बार 6,999  रुपए की गई है।  
अगले पन्ने पर, फोन के फीचर्स...
 
यह एक ड्‍यूल सिम फोन है। योटाफोन के फ्रंट में 4.3 इंच का डिस्प्ले है, जिस पर हाई रेजल्यूशन के साथ वीडियो देखे जा सकते है। इसके बैक पैनल पर 640x360 पिक्सल रिज्योल्यूशन वाला 4.3 इंच का इलेक्ट्रॉनिक पेपर डिस्प्ले दिया  गया है। इस डिस्‍प्ले से बहुत सारे फीचर्स के काम किए जा सकते हैं। यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर, 2  जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी और एड्रॉयड 4.2.2 जैली बीन पर पर काम करता है। फोन में 1800 एमएएच की   बैटरी लगी हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें