अब आ गया सबसे सस्ता टैबलेट

सोमवार, 28 अप्रैल 2014 (14:06 IST)

वॉइस कॉलिंग टैबलेट सेगमेंट में भारतीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां नए प्रोडक्ट्स लांच कर रही हैं। इसी तारतम्य में लावा ने युवाओं को ध्यान में रखकर नया टैबलेट आइवरीएस लांच किया है। यह टैबलेट बेहद कम दामों में अत्याधुनिक गेमिंग और मल्टीमीडिया फीचर्स का शानदार अनुभव प्रदान करेगा।

PR

स्लिम डिजाइन वाले आइवरीएस टैबलेट का वजन मात्र 300 ग्राम है। इसमें 7 इंच का मल्टी टच कैपेसेटिव डिस्प्ले है, जिससे यूजर को बेहतरीन रिजॉल्यूशन मिल सकेगा। डूअल सिम वाले इस टैबलेट में 1 जीबी की रैम के साथ 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। 1.3 गीगाहर्टज वाला यह टैबलेट म्यूजिक, मूवी, गेमिंग और ब्राउजिंग के लिए बेहतरीन है।

अगले पन्ने पर, क्या है टैबलेट की कीमत और फीचर्स...


3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 200 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप देने में सक्षम है। इसे एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे टॉक टाइम बैकअप प्राप्त किया जा सकता है। लावा आइवरीएस की कीमत 8,499 रुपए रखी गई है।
PR

लावा आयवरीएस टैबलेट:
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन
डिस्प्ले साइज- 7 इंच (1024 x 600 पिक्सल)
बैटरी- 2800 एमएएच
प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज एमटी 8312 डूअल कोर
रैम- 1 जीबी
मेमोरी- 4 जीबी इंटरनल जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
वाईफाई, ब्लू टूथ
सिम- डुअल जीएसएम + जीएसएम
नेटवर्क- 3जी, 2जी
कैमरा- 3.2 एमपी रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा
कीमत- 8,499 रुपए

वेबदुनिया पर पढ़ें