जानिए MP और छत्तीसगढ़ को दी गईं PM Modi की 10 बड़ी सौगातें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (16:03 IST)
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार यानी 17 सितंबर को जन्मदिन है, इस मौके पर भाजपा समेत कार्यकर्ताओं द्वारा देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोमवार से ही इन आयोजनों की तैयारी शुरू हो गई है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ को सौगातों के बारे में जानते हैं। बता दें कि इन योजनाओं और सौगातों की काफी चर्चा हो रही है।

'महाकाल लोक' उज्‍जैन: पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर 'महाकाल लोक' का लोकार्पण किया था। जिसके बाद देश विदेश से लगातार श्रद्धालु महाकाल लोक को निहारने पहुंचते हैं।

एयरपोर्ट : पीएम मोदी ने एमपी को छठवां एयरपोर्ट दिया था। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद अब रीवा में भी एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। खास बात यह है कि विंध्य क्षेत्र का यह पहला एयरपोर्ट होगा।

रेल की सौगातें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी को 12 मार्च को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)की सौगात दी थी। ये एक्सप्रेस खजुराहो (Khajuraho) से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली (Hazrat Nizamuddin Delhi) तक जाती है।

वंदे भारत एक्सप्रेस : छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने दो वंदे भारत की सौगात दी है। जिसमें पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर 2022 से बिलासपुर से नागपुर के बीच चल रही है, जबकि आज से दूसरी वंदे भारत की शुरूआत हो रही है, ये दुर्ग से विशाखापत्तनम तक जाएगी।

रिफाइन ऑयल : पीएम मोदी ने मोदी सरकार ने रिफाइन ऑयल के लिए मूल शुल्क (बेसिक ड्यूटी) को 32.5% तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से रिफाइनरी तेल के लिए सरसों, सूरजमुखी और मूंगफली की फसलों की मांग बढ़ेगी।

खेती, उद्योग और टूरिज्म : फरवरी 2024 में पीएम मोदी ने एमपी में करीब 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। इसके तहत खेती, उद्योग और टूरिज्म पर फोकस किया जा रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी