एप्‍पल का नया फोन

एप्‍पल कंपनी ने अपने आईफोन ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम का नया 3.0 संस्‍करण 100 नए फीचर्स के साथ पेश कि‍या है। नई सुवि‍धाओं के साथ ही आईफोन को नि‍यंत्रि‍त करने के लि‍ए 1000 नए एप्‍लि‍केशंस भी आईफोन के डेवलपर्स के लि‍ए उपलब्‍ध होंगे। एप्‍लि‍केशन स्‍टोर बदलाव और वि‍स्‍तृत ब्‍लूटूथ क्षमताओं सहि‍त सभी 100 नए फीचर ग्राहकों के लि‍ए उपलब्‍ध होंगे। इन फीचर्स में कट, कॉपी, पेस्‍ट, अनडू और केंसल जैसे फीचर्स भी शामि‍ल हैं।

स्‍मार्टफोन के बाजार में अपने पैर जमाने के उद्देश्‍य से सि‍र्फ आठ महीनो में एप्‍पल के सॉफ्टवेयर डेवलपर्स ने 25000 एप्‍लि‍केशंस बनाए जो एप्‍पल के ऑनलाइन स्‍टोर पर उपलब्‍ध हैं।

इन-एप्‍लि‍केशन पर्चेस, पीयर टू पीयर, एक्‍सेसरीज मैप्‍स, पुश नोटि‍फि‍केशन, मेमोज, केलडेव सपोर्ट वाला कैलेंडर, नया स्‍टॉक एप्‍लि‍केशन, सर्च और स्‍पॉटलाइट इसकी नई सुवि‍धाओं में शामि‍ल हैं। स्‍पॉट लाइट और सर्च फोन की ऐसी महत्वपूर्ण सुवि‍धा है जि‍ससे आप फोन में कुछ भी खोज सकते हैं जैसे संदेश, गाने, संपर्क, नोट्स आदि‍ आसानी से ढूँढ सकते हैं।

इसमें कुछ मेडि‍कल एक्‍सेसरीज भी हैं जैसे ब्‍लूटूथ हार्ट रेट और ब्‍लूटूथ ग्‍लूकूस टेस्‍टर्स जि‍नसे आप अपनी धड़कन की गति‍ और डायबि‍टीज जाँच सकते हैं। ब्‍लूटूथ एन्‍हांसमेंट द्वारा आप आईफोन्‍स और आईपोड्स के बीच कम्‍युनि‍केट कर सकते हैं, इससे न सि‍र्फ गेम्‍स बल्‍कि‍ संपर्कों का वि‍वरण भी स्‍थानांतरि‍त कि‍या जा सकता है। यह फोन अब 77 देशों में उपलब्‍ध होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें