एलजी ने पेश किया 3जी हैंडसेट

नई दिल्ली, दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने अमेरिकी कंपनी क्वालकाम के साथ मिलकर 3जी सेवा युक्त हैंडसेट आज भारत में पेश किया।

एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया बिजनेस ग्रुप के प्रमुख (जीएसएम) अनिल अरोड़ा ने कहा कि स्मार्टफोन एलजी जीएम 730 की कीमत 24,000 रुपये है और यह विंडोज मोबाइल तथा टच स्क्रीन से युक्त है। 5 मेगापि‍क्‍सेल वाले इस कैमरे मे एमपी3 प्‍लेयर के साथ कई एक्‍शन पैक्‍ड गेम्‍स हैं।

अरोड़ा ने कहा, ‘कंपनी ने हर महीने इस माडल की 10,000 इकाई बेचने का लक्ष्य रखा है।’ गौरतलब है कि‍ फि‍लहाल स्‍मार्टफोन मार्केट के 20 प्रति‍शत हि‍स्से पर एलजी कंपनी का कब्‍जा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें