एस्सार ने अपना स्मार्टफोन लिक्विड बाजार में उतारा
नई दिल्ली, एस्सर ने अपना नया स्मार्टफोन 'लिक्विड' आज भारतीय बाजार में पेश किया। यह दुनिया का पहला स्नैपड्रेगन तथा एंड्रोइड 1.6 प्रौद्योगिकी वाला स्मार्टफोन है।
एस्सार हेंडहेल्ड बिजनेस ग्रुप (एसएचबीजी) के कंट्री हेड रिचर्ड टान ने संवाददाताओं को बताया कि (लिक्विड) में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ साथ नवीनतम फीचर्स को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि एस्सार लिक्विड पहला वाइड वीजीए स्मार्टफोन है जिसमें एंड्राइड 1.6 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 24,900 रखी गई है। (भाषा)