ओपो जॉय का स्मार्ट फोन, कीमत 8990 रुपए

स्मार्ट फोन के बाजार में कंपनियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। इसी क्रम में ओपो जॉय ने अपना सस्ता स्मार्ट फोन लांच किया है। ड्यूल सिम ओपो जॉय कंपनी के अपने कलरओएस स्किन के साथ एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन पर रन करता है।

PR

फोन में 800x480 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4 इंच का डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्‍ज ड्यूल-कोर एआरएम कोर्टेक्स-ए7 प्रोसेसर, माली 400 जीपीयू और 512 एमबी रैम है। एलईडी फ्लैश के साथ 3 मेगापिक्सल का मैन कैमरा है। फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...


ओपो जॉय के इस स्मार्टफोन की कीमत 8990 रुपए है। स्क्रीन में 'ग्लव्स मोड' टेक्नोलॉजी है, इससे यूज़र दास्ताने पहनकर भी टचस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 4 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं। फोन में इसमें 1700 एमएएच की बैटरी है












वेबदुनिया पर पढ़ें