गैलेक्सी वाई प्रो ड्‍यूओस

FILE
हाईब्रिड ड्‍यूअल सि
अब एक ही फोन में दो सिम का मजा ले सकते हैं। अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों को अलग रख सकते हैं। आसानी से एक लाइन से दूसरी पर स्विच हो सकते हैं। अब आपका निजी फोन निजी रहेगा। सैमसंग गैलेक्सी वाई प्रो ड्‍यूओस की कीमत लगभग 9790 रुपए है।

इम्प्रूव्ड प्रोडक्टिविटी
रिमोट के जरिये हैंडसेट का सेंसेटिव डाटा ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्‍स सीधे एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल ऑफिस फीचर्स में भी यूजर्स का अनुभव अद्‍भुत रहा। अपने ऑफिस डॉक्यूमेंट्स, पीडीएफ फाइल्स आदि आसानी से हैंडल कर सकते हैं। कभी भी और कहीं भी ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्‍स डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने हैंडसेट को रिमोट के ही जरिये किसी भी समय लॉक भी कर सकते हैं।

फोन गुम हो जाने की स्थिति में इसका पता लगाना भी आसान है और आपके डेटा का कोई उपयोग भी नहीं कर सकेगा।

उपयोग करना आसान
इसे ऑपरेट करना बहुत आसान और आनंददायक है। यह संभव हुआ है इसके उन्नत एप्लीकेशन मैनेजमेंट की वजह से। जो कि इसे बेहतर कनेक्टिविटी और ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। एंड्रायड के जिंजरब्रेड सॉफ्‍टवेयर शक्तिशाली प्रोसेसर (832 मेगाहर्ट्‍ज) से चलता है जिससे यह तेजी से और कुशलतापूर्वक काम करता है। इसमें आप गूगल लैटिट्‍यूड समेत गूगल की अनेक मोबाइल सर्विसेज का मजा ले सकते हैं। इसके जरिये आप पता लगा सकते हैं कि आपके दोस्त किस समय कहां हैं। फेमस शॉप्स, रेस्टॉरेंट्‍स और सर्विसेज आपको आसानी से पता लगती हैं।

प्लेटफॉर्म
बैंड
* जीएसएमएंडईडीजीई बैंड : 850/9001800/1900 मेगा हर्ट्‍ज
* 3 जी बैंड : 900/2, 100 मेगा हर्ट्‍ज

नेटवर्क एंड डेटा
* जीपीआरएस : 850/9001800/1900 (स्लैव)
ईडीजीई : 850/9001800/1900 (मास्टर)

* 3जी : एचएसपीडीए 7.2

ऑपरेशन सिस्टम :
* एंड्रायड 2.3 (जिंजरब्रेड)

ब्राउजर
* एंड्रायड ब्राउजर

एसएआर वैल्यू
* 0.655 एम डब्ल्यू/जी

वजन : 109 ग्राम

ऊंचाई/चौड़ाई/डेप्थ : 109.80x60.00x11.95 एमएम

बैटरी : स्टैंडर्ड
कैपेसिटी : 1300एम एएच
* टॉक टाइम : 1050 मिनट (2 जी), 370 मिनट (3 जी)

इमेज साभार : सैमसंग वेबसाइट

वेबदुनिया पर पढ़ें