जिंक ने क्लाउट Z401 लांच किया है। 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर 256 एमबी रैम के इस फोन में 800x480 पिक्सल के रिज्योल्यूशन के साथ 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2 मैगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में वीजीए कैमरा है।
अगले पन्ने पर पढ़ें, क्या है इस स्मार्ट फोन की कीमत...
PR
कंपनी ने इस फोन की कीमत 4499 रुपए रखी है। यह फोन ड्यूल सीम है। यह फोन में एंड्राइड 2.3 जिंजरब्रेड पर चलता है। कंपनी के मुताबिक इसमें यूजर को 4.0 आइसक्रीम सैंडविच इंटरफेस भी मिलेगा। इस फोन के कैमरा ऐप में वाइट बैलंस, कलर इफेक्ट, ब्राइटनेस-कंट्रास्ट कंट्रोल और मल्टि-शॉट मोड जैसे शानदार फीचर्स हैं।
अगले पन्ने पर और क्या है खास इस फोन में....
PR
फोन में 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में 1300 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। फोन में फेसबुक मेसेंजर, ट्विटर, स्काइप, वाइबर, यूट्यूब, याहू और वॉट्स एप जैसे कई एप्स प्री लोडेड हैं।