नोकिया लूमिया 710 फन और उपयोगिता दोनों के लिए पर्याप्त है। इसका इंटरफेस, फोटो क्वालिटी और 720पी एचडी वीडियो आदि सभी संतोषजनक है और किफायती दामों में उपलब्ध है।
इस फोन के फीचर्स आपके काम और इंटरटेनमेंट के लिहाज से बढ़िया हैं। इसमें 4 जी कनेक्शन होने के कारण बेहतर काम का हो सकता है।
यह फोन नोकिया का दूसरा विंडोज फोन है जोकि काफी हद तक नोकिया लूमिया 800 की तरह है। 710 भी 3.7 इंच के डिस्प्ले में है और बैक कवर्स इसके आप बदल भी सकते हैं। लेकिन बॉडी ब्लैक और वाइट रंगों में ही है। प्रोसेसर 1.4 गीगा हर्ट्ज का है।
कमियां : लुमिया 710 की पूरी प्लास्टिक बॉडी है। इससे लग्झरी भी नहीं दिखाई देता और इसके छोटे-छोटे बटन कठोर हैं जिससे आसानी से प्रेस नहीं होते। इसमें फ्रंट साइड कैमरा नहीं होना भी अखरता है जिससे आप वीडियो चैट के बारे में नहीं सोच सकते।
डिजाइन डिवाइस टाइप : स्मार्ट फोन ओएस : विंडोज फोन 7.5 मेंगो अरे यूआई फॉर्म फैक्टर : कैंडीबार