बीएसएन लाया सबसे सस्ता स्मार्ट फोन पेंटा भारत

PR

बीएसएन ने पैनटेल के साथ मिलकर एक सस्ता स्मार्ट फोन पेश किया है। बीएसएनएल ने दो स्मार्ट फोन भी लांच किए हैं। इसे भारत का सबसे सस्ता इंटरनेट फोन माना जा रहा है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने आकर्षक ऑफर भी दिए हैं। फोन बीएसएनएल के स्पेशल टैरिफ वाउचर के साथ बंडल ऑप्शन के साथ मिलेंगे।

अगले पन्ने पर जानें, इस सस्ते स्मार्ट फोन की खूबी...


PR

पैनटेल टेक्नोलॉजिज के साथ मिलकर बीएसएनएल ने यह फोन तैयार किया है। डुअल सिम वाले फोन की स्क्रीन 3 इंच की फोन में जावा इनबिल्ड है। यूजर इस पर ई-मेल, फेसबुक यूज कर सकते व म्यूजिक और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। भारत फोन डुअल स्टैंडबाय और 1.3 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा।

अगले पन्ने क्या है, बीएसएनएल का खास ऑफर...


PR

इस फोन की कीमत 1799 रुपए है जिसमें 1200 रुपए मूल्य का बीएसएनएल का फ्री टॉकटाइम भी शामिल है। बीएसएनएल के अनुसार यह इस प्राइस प्वाइंट पर देश में उपलब्ध इंटरनेट एनेबल्डग फोन में अपनी तरह का अकेला है जिसे खासकर ई-गवर्नेंस एप्लीकेशंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

अगले पन्ने पर, दो खास स्मार्ट फोन...


बीएसएन ने इसके अतिरिक्त दो नए स्मार्टफोन भी लांच किए हैं। 6.5 इंच डिस्प्ले वाले पेंटा स्मार्ट पीएस 650 की कीमत 7,999 रुपए है और यह डुअल कोर प्रोसेसर फोन है, वहीं 5 इंच वाले पेंटा स्मार्ट पी 501 की कीमत 6,999 रुपए है। इन दोनों ही फोन की कीमत में तीन जीबी बीएसएनएल 3जी डाटा और 300 मिनट का टॉक टाइम भी दिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें