भारत आए आईफोन 5S और 5C, 2500 में खरीदें...

एपल ने अपना बहुप्रतीक्षित फोन आईफोन 5एस और 5सी को शुक्रवार से भारत में बिक्री भी शुरू हो गई है। इस फोन को लेकर युवाओं में क्रेज देखने को मिल रहा है।

PR

त्योहारी मौसम होने से इस फोन को खरीदने के लिए नई दिल्ली सहित चंडीगढ़, अहमदाबाद आदि जगहों पर स्टोर्स में लंबी कतारें देखी गईं।

यह फोन अमेरिकी बाजारों की तरह सस्ता न होकर महंगा है। भारत में इसकी कीमत 41,900 रुपए से 71,500 रुपए रखी गई है। 16 जीबी वाले 5सी की कीमत 41,900 रुपए और 32 जीबी वाले की कीमत 53,500 रुपए रखी गई है। 16 जीबी वाला आईफोन 5एस 53,500 रुपए, 32 जीबी वाला 63,500 रुपए और 64 जीबी वाला 71,500 रुपए में मिलेगा।

भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और एयरटेल से एप्पल ने इसके लिए करार किया है। देश में एपल के डिस्ट्रीब्यूटर इनग्राम माइक्रो के चार हजार आउटलेट पर ये फोन उपलब्ध होंगे। आरकॉम ने बिना किसी डाउन पेमेंट के 24 मासिक किस्तों के भुगतान पर इन दोनों मॉडलों को बेचने का ऑफर पेश किया है।

अगले पन्ने पर, कितना करने पड़ेगा डाउन पेमेंट और किस्त


डाउनपेमेंट : 32 जीबी वाले 5सी के लिए ग्राहकों को 11,600 रुपए और 5एस के लिए 10,992 रुपए डाउनपेमेंट करना होगा। 64 जीबी वाले 5एस के लिए 19,992 रुपए डाउनपेमेंट करना होगा।

PR

किस्त : 16 जीबी वाले आइफोन 5एस के लिए 2,999 रुपए और 5सी के लिए 2,599 रुपए हर महीने देने होंगे। इस ऑफर में हैंडसेट की कीमत, 24 महीने के लिए असीमित लोकल व एसटीडी कॉल, एसएमएस, नेशनल रोमिंग और थ्रीजी डाटा शामिल हैं।

अगले पन्ने पर जानिए आईफोन 5S और 5C के फीचर्स


PR

आईफोन 5C के फीचर्स :
*आईफोन 5C में 4 इंच की स्क्रीन है. इसमें एप्पल आईफोन 5 वाला A6 प्रोसेसर लगा है। इसमें 5एलिमेंट लेंस वाला 8 मेगापिक्सल्स का कैमरा है, जो आईफोन 5 में इस्तेमाल किया गया था।
*आईफोन 5C हरा, हल्का नीला, पीला, पीच और ग्रे रंगों में मिलेगा। इसमें ज्यादा स्पेसिफिकेशंस आईफोन 5 जैसी ही हैं, लेकिन इसकी बॉडी प्लास्टिक की है।
*फ्रंट-फेसिंग फेसटाइम एचडी कैमरा ,कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई जैसे फीचर्स हैं।
*सैफायर लेंस के साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर कैमरा है। कैमरा में ऐप्स भी हैं जो बेहतरीन फीचर क्वालिटी देते हैं।

अगले पन्ने पर, आईफोन 5S के फीचर्स...


आईफोन 5S के फीचर्स-
PR

*यह गोल्‍ड, सिल्‍वर और ग्रे समेत तीन रंगों में मिलेगा।
*टच आईडी से फिंगरप्रिंट पहचाना जाएगा।
*टच आईडी के जरिए सिक्योर तरीके से आई ट्यून्स स्टोर, ऐप स्टोर या आईबुक स्टोर से कुछ खरीदारी की जा सकती है।
*एप्पल ने आईफोन 5S में टच आईडी नाम का बायॉमैट्रिक फीचर डाला है, जिसके जरिए फोन यूजर के फिंगरप्रिंट से अनलॉक होगा।
*फिंगरप्रिंट से जुड़ी जानकारी एन्क्रिप्टेड फॉर्म में चिप में ही स्टोर रहेगी।
*A7 चिप आईफोन 5 की तरह ही फास्‍ट है।
*यह आईओएस7 पर चलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें