मोबाइल पर लें मल्टीप्लेक्स का मजा

-धीरज कनोजिया
नई दिल्ली। हथेली भर के मोबाइल फोन पर कंपनियों ने पूरा संसार भरने की तैयारी कर ली है। मोबाइल बैंकिंग के बाद कंपनियाँ अब ग्राहकों को मल्टीप्लेक्स सिनेमा का मजा देने के लिए जी-जान से जुट गई हैं।

यूटीवी ने इस काम में बाजी भी मार ली है। यूटीवी अभी ऑडियो सिनेमा परोसकर इसकी शुरुआत करने वाला है, वहीं कई और कंपनियाँ मनोरंजन फर्मों के साथ मिलकर आने वाले दिनों में मोबाइल फोन पर सुपरहिट फिल्मों के वीडियो रिलीज करने की तैयारियाँ कर रही हैं।

यूटीवी जल्द ही 60 से 90 मिनट की संपादित फिल्में रिलीज करेगी। ये फिल्में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क पर सुनाई जाएँगी। इन फिल्मों में एक कमेंटेटर होगा, जो पूरी कहानी को बयाँ करेगा। हालाँकि फिल्म के अभिनेताओं के मशहूर डायलॉग ग्राहकों को जरूर सुनाए जाएँगे। मोबाइल फोन पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म फैशन और शोले हैं।

एक सर्वेक्षण के मुताबिक उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में यह सेवा लेने के लिए लोग काफी बेताब हैं। यूटीवी ने इसके लिए लगभग 300 फिल्मों के डिजिटल अधिकार लिए हैं।

कैसे लेंगे मजा

अलग- अलग कंपनियाँ इन सेवाओं के लिए ग्राहकों से अलग- अलग कीमतें वसूलेंगी। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस सेवा को लेने के लिए इस स्कीम का सदस्य बनना पड़ेगा। अभी ग्राहकों से तीस मिनट के लिए लगभग एक औसत कीमत के रूप में तीस रुपए लेने की तैयारी है जबकि एक मिनट के लिए छः रुपए। बाद में यह सेवा सस्ती भी हो सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें