मोबाइल हैंडसेट के लिए चीन में आरएंडडी केंद्र बनाएगी माइक्रोमैक्स

नई दिल्ली, गुड़गाँव की मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने इस साल के अंत तक चीन में 50 करोड़ रुपए के निवेश से शोध एवं विकास केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है।

माइक्रोमैक्स के कारोबार निदेशक विकास जैन ने कहा, ‘हम दिसंबर, 2009 तक शांगहाए में 50 करोड़ रुपए के निवेश से आरएंडडी केंद्र स्थापित करेंगे। गुड़गाँव में साफ्टवेयर विकास का काम जारी रहेगा।’ उन्होंने बताया कि कंपनी शांगहाए केंद्र में 40 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। इसके अलावा कंपनी हिमाचल प्रदेश के बद्दी संयंत्र में मोबाइल फोन के विनिर्माण पर विचार कर रही है।

कंपनी ने हाल में एमटीएनएल के साथ मिलकर सबसे सस्ता 3जी हैंडसेट उतारा है। एमटीएनएल के ग्राहकों को यह हैंडसेट 5,500 रुपये में उपलब्ध होगा। माइक्रोमैक्स का ग्राहकों को 3जी डाटा कार्ड्स के वितरण के लिए बीएसएनएल के साथ करार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें