वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे नोकिया के ग्राहक

WD
WD
स्टुटगर्ट, दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा 'नोकिया मनी' शुरू करेगी। अगले साल शुरू होने वाली इस सेवा से नोकिया इस्तेमाल करने वाले कुछ वित्तीय कामकाज फोन से ही निपटा सकेंगे।

नोकिया की मुख्य विकास अधिकारी मेरी मक्डावेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सेवा के माध्यम से ग्राहक धन भेज सकेंगे, खरीदारी के लिए भुगतान कर सकेंगे, बिल चुका सकेंगे तथा प्रीपेड सिमकार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि यह सब सेवाएँ नोकिया हैंडसेट के जरिए ली जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि नोकिया की चुनिंदा देशों में इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से पेश करने की योजना है।

उन्होंने हालाँकि उन देशों का नाम नहीं बताया जहां यह सेवा अगले साल से शुरू होनी है। कंपनी ने मोबाइल बैंकिंग के बढते इस्तेमाल के मद्देनजर यह पहल की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें