मुंबई, दूरसंचार सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली कंपनी वोडाफोन एस्सार ने दो स्कीमों, ट्रैवेल प्लान और टिकट प्लान के तहत प्री-पेड और पोस्ट.पेड ग्राहकों के लिए देशभर में रोमिंग दरों में आज कटौती की।
ट्रैवेल प्लान के तहत ग्राहक 70 पैसे प्रति मिनट की दर पर रोमिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जबकि टिकट प्लान के तहत ग्राहक 1.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से रोमिंग सुविधा ले सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि ये स्कीमें तब वैध रहेंगी जब ग्राहक देश में रोमिंग के दौरान वोडाफोन नेटवर्क पर रहेंगे। प्रीपेड ग्राहक 61 रुपये के रीचार्ज पर ट्रैवेल प्लान, जबकि 62 रुपये के रीचार्ज पर टिकट प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन स्कीमों की वैधता 365 दिनों की होगी। हालाँकि बोनस कार्ड की खुदरा कीमत अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न हो सकती है। (भाषा)