सैमसंग ने मिड रेंज गैलेक्सी फोन लांच किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी यह कि 10 भाषाओं में फोन का प्रयोग किया जा सकता है। कोरियाई कंपनी ने अब तक गैलेक्सी स्मार्ट सीरिज में 4,900 से लेकर 47000 तक के फोन लांच किया है, लेकिन ये गैलेक्सी सीरिज का सस्ता फोन है। कंपनी के अनुसार इस नए फोन में 10 भारतीय भाषाओं में कंटेंट है।
अगले पन्ने पर कौनसा है फोन, क्या हैं फीचर्स...
PR
गैलेक्सी एस-डुओस 2 के में यूजर्स हिन्दी, पंजाबी, बंगला, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, असमी, मराठी और गुजराती भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। यह मीडियम बजट एंड्राइड स्मार्ट फोन है। सैमसंग का यह फोन नवंबर से ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
अगले पन्ने पर, क्या फोन के फीचर्स...
4 इंच डब्ल्यूवीजीए 480x800 पिक्सल का टीएफटी डिस्प्ले। 1.2 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर और 4.2 एंड्राइड जैली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम। गैलक्सी डुओस 2 में 5 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा और रियर में वीजीए कैमरा लगा हुआ है। इसमें 768 एमबी की रैम और 4 जीबी इनबिल्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अगले पन्ने पर क्या है फोन की कीमत..
सैमसंग ने गैलेक्सी एस डुओस 2 को सितंबर 2012 में 17900 की कीमत पर लांच किया था। इस फोन की कीमत ऑनलाइन 10990 रुपए के करीब है।