इस मदर्स डे अपने हाथों से बनाएं मां के लिए कुछ बेहद खास, जानिए बेस्ट DIY गिफ्ट्स जो आपकी मां के चेहरे पर ला दें मुस्कान

WD Feature Desk

सोमवार, 5 मई 2025 (11:15 IST)
Mothers day 2025 gift ideas diy in hindi: मां, इस एक शब्द में पूरी दुनिया समाई होती है। मां की ममता, उनकी मूक कुर्बानियां और बिना शर्त प्यार को कोई तोहफा कभी पूरा नहीं चुका सकता। फिर भी हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में हम उन्हें विशेष रूप से समर्पित करते हैं। इस साल मदर्स डे 2025 11 मई को मनाया जाएगा। इस मौके पर अगर आप भी सोच रहे हैं कि अपनी मां को ऐसा क्या खास दिया जाए जो सिर्फ एक गिफ्ट न होकर प्यार, सम्मान और यादगार भावनाओं से भरा हो, तो इस बार मार्केट के महंगे गिफ्ट्स नहीं, खुद के बनाए हुए DIY गिफ्ट्स (Do It Yourself) आजमाएं।
 
DIY गिफ्ट्स न केवल क्रिएटिव होते हैं बल्कि इनमें दिल की भावना झलकती है। जब आप खुद अपने हाथों से कुछ बनाते हैं, तो उसमें आपका समय, सोच और प्यार सब जुड़ जाता है, जो किसी भी खरीदे हुए गिफ्ट से कहीं ज्यादा मायने रखता है। साथ ही, DIY गिफ्ट्स में पर्सनल टच होता है, जो आपकी मां को यह एहसास दिलाता है कि आपने उनके लिए सच में कुछ खास किया है।
 
1. हैंडमेड फोटो स्क्रैपबुक या मेमोरी बॉक्स
मां के साथ बिताए गए पुराने पलों को एक खूबसूरत स्क्रैपबुक में सजाकर उन्हें देना एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। आप पुरानी तस्वीरों, मां की लिखी चिट्ठियों, बच्चों के बचपन की तस्वीरें, फैमिली वेकेशन की यादों आदि को एक थीम के साथ सजाएं। हर पेज पर मां के लिए छोटे-छोटे नोट्स, कविताएं या Thank You मैसेज भी जोड़ें। अगर आप चाहें तो एक मेमोरी बॉक्स भी बना सकते हैं जिसमें पुराने टिकट्स, ग्रीटिंग कार्ड्स, और छोटे-छोटे keepsakes रखे हों।
 
2. DIY एरोमाथेरेपी कैंडल्स
अगर आपकी मां को खुशबू और सुकून पसंद है, तो घर पर बनी हुई एरोमाथेरेपी कैंडल्स उन्हें जरूर भाएंगी। इसके लिए आपको सिर्फ सोया वैक्स, एरोमाटिक एसेंशियल ऑयल्स (जैसे लैवेंडर, रोज, या सैंडलवुड), विक्स और कांच के छोटे जार्स की जरूरत होगी। इन्हें अच्छे से पिघलाकर ढालें और फिर सुंदर रिबन या लेबल्स से सजाएं। मां जब भी इन्हें जलाएंगी, तो आपके प्यार की खुशबू पूरे कमरे में फैलेगी।
 
3. पर्सनलाइज्ड किचन हैम्पर
हर मां की किचन उनके दिल के सबसे करीब होती है। आप उनके लिए एक DIY किचन हैम्पर तैयार कर सकते हैं जिसमें होममेड मसाले, चटनी, हर्ब्स, होममेड नमकीन या कुकीज शामिल हों। साथ ही उनके लिए एक किचन एप्रन जिसे आप खुद पेंट करें, एक पर्सनलाइज्ड रेसिपी नोटबुक जिसमें आप उनके स्पेशल रेसिपीज लिखें, ये सब चीजें इस हैम्पर को बेहद खास बना देंगी।
 
4. DIY हैंडपेंटेड मड्स या टिफिन डब्बा
अगर आपकी मां ऑफिस जाती हैं या उन्हें चाय-कॉफी पीना बहुत पसंद है, तो आप उनके लिए एक सिरेमिक मग खरीदकर उस पर खुद पेंटिंग कर सकते हैं। एक खूबसूरत मैसेज या "Best Mom Ever" लिखकर उसे और भी खास बनाएं। इसी तरह स्टील या प्लास्टिक टिफिन डब्बों को भी आप सुंदर रंगों से सजाकर उन्हें नया लुक दे सकते हैं।
 
5. हैंडमेड जूलरी या जूलरी ऑर्गनाइजर
अगर आपकी मां को जूलरी पहनना पसंद है तो आप उनके लिए DIY बीडेड ब्रैसलेट, नेकलेस या ईयररिंग्स बना सकते हैं। आजकल ऑनलाइन कई आसान ट्यूटोरियल्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही ट्रेंडी जूलरी बना सकते हैं। इसके अलावा अगर उनकी जूलरी बिखरी रहती है तो आप एक DIY जूलरी स्टैंड या बॉक्स भी बना सकते हैं, एक पुराना बक्सा लेकर उसे पेंट करें, कपड़े या रिबन से सजाएं, और अंदर छोटे-छोटे सेक्शन बनाएं।
 
6. पर्सनलाइज्ड वीडियो मैसेज या डिजिटल सरप्राइज
अगर आप डिजिटल दुनिया के दोस्त हैं तो अपनी मां के लिए एक इमोशनल वीडियो मैसेज बनाएं जिसमें पूरा परिवार उनके लिए कुछ कहे, कुछ गाएं, पुरानी तस्वीरें दिखाएं। आप चाहें तो एक डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड या डिजिटल आर्टवर्क भी बना सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं। यह गिफ्ट शायद सबसे ज्यादा दिल को छू जाने वाला होगा।
 
7. होममेड स्किन केयर हैम्पर
मां हमेशा परिवार का ख्याल रखती हैं, लेकिन खुद के लिए समय नहीं निकाल पातीं। तो क्यों न इस मदर्स डे उन्हें self-care का तोहफा दिया जाए? आप उनके लिए घर पर बने स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे हल्दी-चंदन फेसपैक, गुलाब जल, होममेड बॉडी स्क्रब या लिप बाम बना सकते हैं। इन्हें एक सुंदर बॉक्स में पैक करें और एक नोट जोड़ें, "मां, अब आपकी बारी है खुद का ख्याल रखने की।" 
ALSO READ: मदर्स डे पर निबंध/भाषण: कुछ इस तरह रखें मां और उसकी ममता पर अपने विचार

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी