हर व्यक्ति जीवन में कुछ ना कुछ पाना चाहता है। कुछ लोग कुछ पा लेते हैं, कुछ लोग पाने के इंतजार में लगे हैं और कुछ लोगों की जिंदगी गुजर जाती है परंतु कुछ भी नहीं पा पाते हैं। तो आओ जानते हैं कि यदि आपको जीवन में कुछ पाना है तो क्या-क्या करना होगा।
1. कुछ पाना है तो खोने की हिम्मत रखो : यदि आप जीवन में कुछ बड़ा पाना चाहते हैं तो कुछ खोने, छोड़ने या बलिदान देने के लिए भी तैयार रहें। क्योंकि कई बार हमें वह चीज़ कुछ खोने के बाद ही प्राप्त होती है। आप दोनों हाथों में लड्डू रखने की ना सोंचे।
3. सोचना छोड़कर करना सीखें : कई लोग कुछ भी करने के लिए दिमाग में लंबी-चौड़ी योजना बनाते हैं और बस बनाते ही रहते हैं। ऐसे लोग कभी भी कुछ भी नहीं कर पाते हैं तो यह जरूरी है कि कुछ पाना है तो कुछ करना ही होगा। भले ही छोटे स्तर पर हो शुरुआत, पर शुरुआत तो करो।