कई लोग होते हैं जो बस जिए चले जाते हैं भेड़ों की तरह या यह कहें कि वे कभी सोच ही नहीं पाते हैं कि उनके जीवन का उद्देश्य क्या है और क्यों, किसलिए और किसके लिए वह कार्य, व्यापार या नौकरी कर रहे हैं? कई बार यह विचार करने पर भी समझ में नहीं आता है कि हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है। जब तक समझ पाते हैं तब तक तो समय निकल चुका होता है। ऐसे में कुछ ट्रिक से जाना जा सकता है कि आपके जीवन का उद्देश्य क्या है।
हो सकता है कि आपका लक्ष्य मात्र रुपए कमाना हो या लक्झरी लाइफ जीना चाहते हो, लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि यह कोई लक्ष्य नहीं होता है क्योंकि यह लक्ष्य तो सभी का होता है। आपका क्या लक्ष्य है यह जानना जरूरी है। कई लोग है जो यह चाहते हैं कि मैं अपने माता पिता, पत्नी और पुत्र या पुत्री को हर तरह से खुश रखूं। कई लोग चाहते हैं कि मैं अभिनेता, नेता, कवि, कहानीकार, इंजीनियर, डॉक्टर बनूं। आपको सोचना होगा कि आपका लक्ष्य क्या है।