आपने इकिगाई किताब का एक-न-एक बार तो ज़िक्र सुना ही होगा। या आपमें से कई लोगों ने यह किताब पढ़ी भी होगी। Ikigai का मतलब है लाइफ में आपका पैशन। अगर आप इसी पैशन को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में शामिल करते हैं तो आपकी जिंदगी बहुत खुशाल हो जाती है। यह किताब Hector Garcia और Francesc Miralles ने लिखी है। यह किताब काफी प्रचलित है और इस किताब में कई ऐसे जैपनीज सीक्रेट हैं जो आपको एक खुशहाल जिंदगी जीना सिखाते हैं। चलिए जानते हैं इस किताब से संबंधित कुछ खास बातों का जो आप अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं.....