हिल स्टेशन को मनोरम पहाड़ी इलाका कहते हैं। भारत में पहाड़ियों की विशालतम, लंबी, सुंदर और अद्भुत श्रृंखलाएं हैं। एक और जहां विध्यांचल, सतपुड़ा की पहाड़ियां है, तो दूसरी ओर आरावली की पहाड़ियां। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत में एक से एक शानदार पहाड़ हैं, पहाड़ों की श्रृंखलाएं हैं और सुंदर एवं मनोरम घाटियां हैं। गर्मियों में यहां पर घूमने बहुत ही यादगार और शानदार होता है। यदि आप हनीमून मनाने के सोच रहे हैं तो हमारे बताए गए हि स्टेशननों में से किसी एक पर जरूर जाएं। आओ इस बार जानते हैं भारत के टॉप हिल स्टेशनों में से एक माउंट आबू हिल स्टेशनन के बारे में रोचक जानकारी।
3. माऊंट आबू में पहाड़ों और जंगलों के देखने के अलावा गुरु शिखर, रघुनाथ मंदिर, गोमुख मंदिर, अधर देवी मंदिर, दिलवरा जैन मंदिर, सूर्यास्त स्थल (सनसेट पॉइंट), ब्रह्म कुमारी शांति पार्क, हनीमून पॉइंट, घने जंगलों वाला ट्रेवोर्स टैंक आदि स्थल देखने लायक हैं।
4. रेलमार्ग से माउंट आबू के निकट आबू रोड स्टेशन पर पर्यटक पहुंच सकते हैं। जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, अजमेर से बस पर्यटकों को सीधे माउंट आबू पहुंचाती है। माउंट आबू सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। यह नेशनल हाइवे नंबर 8 और 14 के नजदीक है। एक छोटी सड़क इस शहर को नेशनल हाइवे नंबर 8 से जोड़ती है। यदि आप दिल्ली में हैं तो दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से माउंट आबू के लिए सीधी बस सेवा है।