ऋषिकेश के पास इन 5 जगहों पर आप देख सकते हैं स्वर्ग-से भी सुन्दर नजारे

WD Feature Desk
places to visit in rishikesh

यदि आप ऋषिकेश जा रहे हैं और इस यात्रा में आप शांत व सुंदर जगहों की तलाश में हैं, तो आज हम आपको ऐसी पांच जगहों के बारे में बता रहें हैं जो ऋषिकेश से पास हैं पर भीड़-भाड़ और कोलाहल से दूर हैं। यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यहाँ आपको ज़रूर जाना चाहिए। आपकी इस ट्रिप में इन खूबसूरत जगहों को करें शामिल और बनाएँ इसे एक यादगार सफर। ALSO READ: ये हैं हिमाचल प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थल जहां कम खर्च में उठा सकते हैं प्रकृति का लुत्फ़

नीलकंठ महादेव मंदिर
यह मंदिर ऋषिकेश से 32 किलोमीटर दूर स्थित है और एक शांतिपूर्ण तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। मंदिर की भव्यता और धार्मिक महत्व दोनों ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। यहां से मिलने वाला प्राकृतिक दृश्य आंखों को बहुत सुकून देता है।

कुंजापुरी मंदिर
यहां का सूर्योदय देखने के लिए लोग यहां जाना पसंद करते हैं। यह मंदिर ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर दूर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, जहाँ से आपको हिमालय की खूबसूरत चोटियों का नजारा दिखाई देता है।

वशिष्ठ गुफा
योग और ध्यान के लिए यह गुफा एक प्रसिद्ध स्थान है। गंगा नदी के किनारे स्थित इस गुफा तक पहुँचने का रास्ता प्रकृति के बीच से होकर जाता है, जिसे देखकर आप वास्तव में मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

फूलचट्टी
फूलचट्टी ऋषिकेश से करीब है और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। यह स्थान ध्यान और योग के लिए भी आदर्श है। यदि आप प्रकृति के करीब आरामदायक समय बिताना चाहते हैं तो फूलचट्टी बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां की शांत और हरी-भरी वादियां पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख