मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप गतिविधियों की कार्यशाला

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (19:47 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्यस्तरीय स्वीप गतिविधियों संबंधी बैठक एवं कार्यशाला 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
 
 
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विकास नरवाल ने बताया कि राज्य में संभाग स्तर पर स्वीप गतिविधियों की नियमित समीक्षा एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वीप के सघन अभियान के लिए समस्त संभागायुक्त, नगर निगम आयुक्त, संभागस्तरीय स्वीप के नोडल अधिकारी और सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों को बुलाया गया है।
 
इसमें संभागीय, जिला एवं विधानसभा बूथ स्तर पर स्वीप कमेटी का गठन, स्टेट स्वीप कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन, दिव्यांगजनों के सुगम मतदान के लिए समितियों के गठन की जानकारी, दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, महिला सशक्तीकरण कार्य में संलग्न संगठनों का उन्मुखीकरण, पिंक पोलिंग बूथ का निर्धारण, महाविद्यालयों में कैम्पस एम्बेसेडर का सम्मेलन तथा शहरी उदासीनता एवं पलायन प्रभावित क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी