भाजपा उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश में हिंसा फैलाना चाह रहे हैं। भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। भाजपा ने आंशका जताई है कि चुनाव से पहले कमलनाथ प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिंसा करवा सकते हैं। भाजपा ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ के आने के बाद अचानक से हिंसा की वारदात बढ़ गई है।
भाजपा ने कहा कि प्रदेश की जनता कमलनाथ को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी और विधानसभा चुनाव में कमल खिलाकर हर पत्थर का जवाब देगी। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगा। पार्टी चुनाव आयोग से मांग करेगी कि आयोग कमलनाथ और कांग्रेस के बयान पर कड़ी नजर रखे, जिससे प्रदेश को हिंसा से बचाया जा सके।
भाजपा ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश पश्चिम बंगाल की तर्ज पर राजनीति में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका भाजपा विरोध करती है। भाजपा ने मध्यप्रदेश को शांति का टापू बताते हुए कहा कि कमलनाथ से पार्टी प्रार्थना करती है कि वो वो प्रदेश का माहौल खराब न करे। गौरतलब है कि कमलनाथ में महिदपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के काफिले के बाद इस बात की आंशका जताई थी कि ऐसी घटनाएं भविष्य में और होगी।