भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। भोपाल पहुंचे दिग्विजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस सूबे में 125 से 130 सीट जीत रही है, वहीं ग्रामीण इलाकों में हुई ज्यादा वोटिंग को दिग्विजय ने कांग्रेस के समर्थन में बताया है।
दिग्विजय ने कहा कि वोटिंग से पहले उनका 126 से 132 सीट जीतने का अनुमान था, लेकिन जिस तरह से ग्रामीण अंचल मे ज्यादा वोटिंग हुई और शहर में कम हुई, इसके बाद कांग्रेस की सीटें और बढ़ेंगी।
दिग्विजय ने EVM की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों और नेताओं को EVM की चौकीदारी करनी चाहिए, साथ ही EVM का नंबर प्रत्याशी को याद रखना चाहिए ऐसा न हो कि वोटिंग किसी और पर हुई हो और गिनती किसी और पर।