मुंबई। महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने बड़ा दांव चलते हुए मराठों को राज्य में 16 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए राज्य विधानसभा में बिल पेश किया, जो कि पास हो गया। अब इसे उच्च सदन में भेजा जाएगा। हालांकि धनगर आरक्षण पर रिपोर्ट अभी पूरी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज ने बड़ा आंदोलन किया था और पूरे महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया था। राज्य में मराठा आबादी 30 फीसदी है। इस विधेयक का समर्थन भाजपा के अलावा शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने भी किया है।