मध्यप्रदेश के सियासी मैदान में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की एंट्री

विशेष प्रतिनिधि

बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (22:45 IST)
भोपाल। एसटी/एससी कानून मे संशोधन के विरोध के जरिए अपनी सियासी जमीन तैयार करने वाले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की पार्टी मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
 
देवकीनंदन ठाकुर ने अखंड भारत मिशन संगठन की स्थापना की है जिसके भोपाल के कार्यलय का आज उद्घाटन हुआ है। इस मौके पर मिशन के सचिव और देवकीनंदन के छोटे भाई विजय शर्मा ने मिशन की आगामी रणनीति को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को देवकीनंदन भोपाल आएंगे इस दौरान वह पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे और पार्टी का एजेंडा बताएंगे।
 
विजय शर्मा ने बताया कि देवकीनंदन ठाकुर चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ दलित भी काफी संख्या में जुड़े हुए हैं जो वक्त आने पर हमारे साथ नजर आएंगे। हम समाज को तोड़ने नहीं जोड़ने आए हैं। देवकी नंदन ठाकुर को एससी एसटी एक्ट में विरोध में रैली निकालने पर आगरा में हिरासत में लिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी