भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वे लकड़ी के चाबी वाले घोड़े की तरह हैं और जितनी चाबी भरी, उतना ही चलते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी में संस्कारों की कमी है। राहुल गांधी को नजदीकी लोग जो सिखाते हैं, वे वही करते हैं।