एक्ट के विरोध में बीजेपी नेता का इस्तीफा : इतना ही नहीं, बीजेपी के अंदर भी अब इस एक्ट का विरोध शुरू हो गया है। श्योपुर में जिला बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेश जिंदल ने अपनी ही पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी के कोषाध्यक्ष और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा पद से इस्तीफा दे दिया है। जिंदल ने भाजपा पर सामान्य और ओबीसी वर्ग की अनदेखी का आरोप लगाया है।
वहीं अशोकनगर और आरोन में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करते हुए लोग सड़क पर उतर आए। गुना के आरोन में तो गुस्साए लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके साथ ही राज्य के रतलाम, महू, मुरैना, श्योपुर सहित कई गुना और मालवा के कई जिलों में सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने घरों के सामने बोर्ड लगाकर इस बात का एलान कर दिया है कि इस चुनाव में वो वोट नहीं करेंगे। लोगों का आरोप है कि बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही दलों ने सामान्य और ओबीसी वर्ग की अनदेखी की है।