निजी विमानों से नेताओं की आवाजाही पर चुनाव आयोग की नजर

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (16:46 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल पर राजनेताओं के निजी विमानों का आवागमन बढ़ गया है, जिस पर निर्वाचन आयोग निगाहे रखे हुए हैं।


इंदौर विमानतल निदेशक आर्यमान सान्याल ने बताया की अमूमन इंदौर विमानतल पर रोजाना एक या दो निजी विमान आते-जाते हैं, लेकिन बीते 15 दिनों से औसतन 7 विमान प्रतिदिन आ-जा रहे हैं। श्रीमती सान्याल के अनुसार राजनेताओं के आने-जाने पर उन्हें लेने आने वालों से पहले आवेदन लिया जाता है। न्यूनतम लोगों को ही इस दौरान प्रवेश दिया जा रहा है।

इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर विमानतल पर आने-जाने वाले राजनेताओं की जानकारी संधारित की जा रही है। एक विशेष टीम विमानतल पर निगरानी रख रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी