मप्र में चुनाव से पहले अब तक 51.29 करोड़ रुपए से अधिक की नकद राशि जब्त

बुधवार, 14 नवंबर 2018 (22:01 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत अब तक कुल 51.29 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध नकदी और सामग्री जब्त की गई है।
 
 
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि मध्यप्रदेश में निर्वाचन की घोषणा के बाद से अब तक की गई कार्यवाही में 21.63 करोड़ रुपए से अधिक नकद, 7.44 करोड़ से अधिक का अवैध सोना और चांदी, 10 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब, 5.61 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ तथा 6.56 करोड़ रुपए से अधिक की अन्य सामग्री जब्त की गई है।
 
चुनाव आयोग ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत 19 करोड़ रुपए अवैध नकदी जब्त की गई थी तथा आयोग ने राज्य की कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की और राज्य प्रशासन और पुलिस को कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी