भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि मध्यप्रदेश में निर्वाचन की घोषणा के बाद से अब तक की गई कार्यवाही में 21.63 करोड़ रुपए से अधिक नकद, 7.44 करोड़ से अधिक का अवैध सोना और चांदी, 10 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब, 5.61 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ तथा 6.56 करोड़ रुपए से अधिक की अन्य सामग्री जब्त की गई है।