भोपाल। चित्रकूट में भगवान राम के दर्शन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा तो सही दिया, लेकिन वे एक बात बताना भूल गए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, उससे यह नारा खोखला लगता है। उत्तर प्रदेश की एक घटना का उल्लेख करते हुए कटाक्ष किया कि नारा 'बेटी पढ़ाओ और भाजपा विधायकों से बेटी को बचाओ' होना चाहिए। राहुल ने कहा कि आज जब महिलाएं बाहर निकलती हैं तो उन्हें डर लगता है।
राहुल ने मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि मैं 15 लाख रुपए का वायदा नहीं करूंगा मगर सिंधिया और कमलनाथ ने जो मंच से कह दिया उसे पूरा किया जाएगा। इनके मुंह से झूठ नहीं सच्चाई ही निकलेगी। हम खोखले वादे नहीं करते। किसानों को लगेगा कि जो उसके दिल में वही मुख्यमंत्री के दिल में है। राज्य के युवाओं को लगेगा हमारा मुख्यमंत्री हमारे भविष्य और रोजगार के लिए दिनभर लगा रहता है।