भोपाल। मध्यप्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद कौन सी पार्टी सरकार बना रहीं है। इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है, जहां कांग्रेस के नेता बढ़-चढ़कर जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता मतदान के बाद कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
सट्टा बाजार की मानें तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी। सट्टा बाजार कांग्रेस को 118-122 सीट और भाजपा को 95 से 98 सीट जीतने का भविष्यवाणी कर रहा है। वहीं सट्टा बाजार में अब सीटों को लेकर दांव लगने लगा है। सट्टा बाजार शिवराज कैबिनेट के कई मंत्रियों के चुनाव हराने का भी दावा कर रहा है।
इंदौर में 5-4 पर लगा रहा दांव : सट्टा बाजार में इंदौर की नौ सीट में भाजपा के पक्ष में पांच सीटें जीतने और कांग्रेस को चार सीट पर दावा लग रहा है। सट्टा बाजार में इंदौर -1 से सुदर्शन गुप्ता, इंदौर-2 रमेश मेंदोला, इंदौर-3 आकाश विजयवर्गीय, इंदौर-4 से मालिनी गौड़, इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया और कांग्रेस को महू से अंतर सिंह दरबार, देपालपुर से विशाल पटेल, राऊ से जीतू जिराती, सांवेर से तुलसी सिलावट के जीतने पर दांव लगा रहा है।
भोपाल में बीजेपी के गढ़ में लगेगी सेंध: सट्टा बाजार बीजेपी के गढ़ भोपाल में सेंध लगने का दावा कर रहा है। भोपाल की सात सीटों में से सट्टा बाजार कांग्रेस को तीन सीट बैरासिया से जय श्री, भोपाल उत्तर आरिफ अकील, भोपाल दक्षिण पश्चिम पीसी शर्मा पर जीत का दावा कर रहा है।
वहीं सट्टा बाजार भाजपा को चार सीट नरेला से विश्वास सारंग, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर, हुजुर से रामेश्वर शर्मा और भोपाल मध्य से सुरेंद्र नाथ सिंह के जीतने पर दांव लगा रहा है।