भीड़ पर भड़कीं भाजपा सांसद, तलवार से काट लो मेरी गर्दन...

विशेष प्रतिनिधि
मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (10:31 IST)
शहडोल। मध्यप्रदेश में इन दिनों भाजपा सांसद, विधायक, मंत्रियों को एससी-एसटी एक्ट में संशोधन पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसा ही कुछ शहडोल में भाजपा सांसद रीति पाठक के साथ हुआ है। विरोध को देखते हुए रीति पाठक भड़क गईं और कहने लगीं 'जाओ तलवार और फर्शा ले आओ और मेरा गला काट लो..।' इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
 
वायरल वीडियो में सांसद रीति पाठक लोगों पर भड़कती हुई कह रही हैं कि 'तलवार, फर्शा ले आओ और मेरा गला काट दो'। शहडोल में सांसद रीति पाठक का घेराव कर लोगों ने अपना विरोध जताया। लोगों का आरोप था कि संसद में रीति पाठक ने जनता की बात को सही तरीके से नहीं रखा। इसके बाद देखते ही देखते सांसद लोगों पर भड़क गईं।

मध्यप्रदेश में इन दिनों एससी-एसटी एक्ट को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए और मंत्रियों, सांसद और विधायकों का घेराव कर रहे हैं। इसके चलते अब कई सांसदों और विधायकों ने अपने कार्यक्रम रद्द करने शुरू कर दिए हैं। 
(फाइल फोटो- फेसबुक)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख